खंडवा– गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सपत्नीक पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने महिला स्वसहायता समूह द्वारा लगाए गए स्टॉल से मिट्टी से बनी गणेश प्रतिमा खरीदी और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
डॉ. गौड़ा ने कहा कि गणेश उत्सव के दौरान लोग प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियों के बजाय मिट्टी की मूर्तियों को अपनाएं। उन्होंने बताया कि प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्तियां जल स्रोतों को प्रदूषित करती हैं, जिससे नदियों और तालाबों का प्राकृतिक संतुलन बिगड़ता है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि इस बार के गणेश उत्सव में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए मिट्टी की प्रतिमाएं ही स्थापित करें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल और स्वस्थ पर्यावरण सुरक्षित रह सके।
इस अवसर पर महिला स्वसहायता समूह की ओर से भी मिट्टी की मूर्तियों के महत्व पर जानकारी दी गई और लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें