मंगलवार, 26 अगस्त 2025

कोडिंग के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित, कलेक्टर श्री गुप्ता ने मोबाईल स्टैंड, कीबोर्ड, माउस व यूएसबी हब वितरित किए

खंडवा - कोड योगी कार्यक्रम के अंतर्गत कोडिंग सीखने वाले विद्यार्थियों में से अच्छे लेवल तक पहुंचने वाले विद्यार्थियों को कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत खंडवा डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने सम्मानित किया। उन्होंने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ेंकी-बोर्ड, माउस, मोबाइल स्टैंड और यूएसबी हब पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये और सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पी एस सोलंकी तथा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य भी मौजूद थे। 
 कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि कोडिंग और एआई के क्षेत्र में भरपूर संभावनाएं हैं। विद्यार्थी चैट जीपीटी का अधिकतम उपयोग करें और इसके माध्यम से नए-नए प्रश्न पूछ कर अपना ज्ञान बढ़ायें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने विद्यार्थियों से कहा कि अपने सीखने की जिज्ञासा को बनाए रखें और इस दिशा में आगे बढ़ते रहें। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि उनके बेहतर भविष्य के लिए जिला प्रशासन हर संभव मदद करेगा। कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों को की-बोर्ड, माउस, मोबाइल स्टैंड और यूएसबी हब पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये उनमें रुबीना खान, देवेंद्र पटेल, श्रद्धा पाटीदार, पूनम, आंचल मौर्य, ओम पटेल, प्रत्युष, शेख, निशा, प्रिंस, तुलसी यादव, नरसिंह, पायल पटेल, रामकृष्ण, गोपाल सिंह कौरव, मनीष चंदेल, अंजलि लोवंशी, तुलसी यादव, अभिषेक, राजेश राठौर, तेजस्विनी, अंतिम, आसरा, शेख, साक्षी तिवारी, फातिमा फातिमा, योगिता पटेल, श्याम सरवर, मीत केलड़े, राज कुशवाहा, प्रिंस कश्यप, आयुष राठौर, सत्यम पंडित, प्रियल पटेल, अनुष्का सोलंकी, अनुष्का भालेराव शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

आयुष्मान योजना ने नागरिकों को बनाया है सशक्त -उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल, समेकित और सतत प्रयास से मातृ और शिशु मृत्यु दर में सुधार में प्रदेश अग्रणी

हटा में निजी अस्पताल का किया शुभारंभ भोपाल: उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के 4 करोड़ 50 लाख नागरिकों क...